न होता जहां, न होती आसमान ।
न होती खुशियां, न होती अगर माँ ।।
1. माँ को सबसे पूजनीय क्यों माना गया है?
दुनिया में कोई सच्चा प्यार करती है तो वो सिर्फ मां ही है । माँ के सामने भगवान भी शीश झुकाते है । माँ आपसे कितना भी दुखी हो, कितना भी क्रोधित हो लेकिन माँ के हृदय के किसी कोने में हमेशा प्यार छुपा होता है । हम कितना भी बड़ा गलती कर लें, उनका प्यार भड़ा गुस्सा अंत में हमें माफ कर ही देती है । जानते है कि माँ में एक खास बात क्या है? - उनके पास माफ करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है। उन्हें हर गलती पर माफ ही करना है। जितना कष्ट काट कर मां अपनी संतान को पालते हैं। उतना कोई नहीं कर सकता । माँ की उदारता का वर्णन करना कठिन है। कैसे 9 माह गर्व में पलती है। कैसे रात भर जाग कर हमें सुलाती है। कैसे सर्दी में खुद गीले बिस्तर पर सोती है और हमें सूखे पे सुलाती है।